
AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फिर से पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के इंसानियत का कत्ल करने वाला है और मोदी सरकार को इस हमले का ठोस जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि वक्फ मेरे देश के अंदर का मामला है.
असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं तो अपनी नरेंद्र मोदी सरकार से कहता हूं कि हमें उनके घर (पाकिस्तान) में घुसकर बैठ जाना चाहिए. 2019 में हमारे पास एक बेहतरीन मौका था, जब हम लॉन्चिंग पैड को, या उस जमीन पर कब्जा कर लेते, जहां से आतंकी हमारे देश में आते हैं. मेरा मानना है कि इस बार अगर हम उनके घर में घुसेंगे तो हमको वहां बैठ जाना चाहिए.
उन्होंने पीओके से जुड़े एक सवाल पर कहा कि वो भारत का हिस्सा है और ये पार्लियामेंट का संकल्प है. वो देश का अटूट हिस्सा है. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता.
‘वक्फ मेरे देश के अंदर का मामला’
वहीं, जब उनसे वक्फ संशोधन कानून के विरोध से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि देखिए, वक्फ का जो मामला है वो देश के अंदर का मामला है और मेरे देश का संविधान में हक देता है कि मैं संसद भवन में खड़े होकर उस कानून का विरोध करूं. और मैं ये कर भी रहा हूं. उस कानून का विरोध करना, देश का विरोध करना तो नहीं है. पहलगाम में जो हुआ, वह देश के अंदर आकर पाक प्रायोजित आतंकियों ने हमारे देश के नागरिकों को मारा, हम उसका जवाब देंगे. भारत और पाकिस्तान में जो अंतर है, वो ये है कि भारत में अभी-भी लोकतंत्र है. पाकिस्तान में तानाशाही है. वो पांच-छह परिवार आर्मी के साथ मिलकर पूरे देश को कंट्रोल करते हैं.
सरकार के साथ हैं सभी दलः ओवैसी
उन्होंने आगे कहा कि देश की मोदी सरकार ने नागरिकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की. पुलवामा हुआ तो बालाकोट हुआ. इसलिए देश की जनता को उनसे उम्मीद है कि ये सरकार सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट से ज्यादा मजबूत कदम उठाएगी. उन्होंने सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सभी दलों ने कहा है कि वो उनके साथ हैं. हम आतंकवाद को रोकना चाहते हैं. ये बार-बार नहीं चल सकता.
‘पाकिस्तान को बांट चुके हैं पाक के नेता’
ओवैसी ने कहा कि मैं पाकिस्तान की जनता को बताना चाहता हूं कि आपके देश के नेता इस्लाम के नाम पर आपको बांट चुके हैं. वो इस्लाम का नाम लेकर आपकी मस्जिद पर हमला करते हैं. वो इस्लाम का नाम तो लेते है, पर अफगानिस्तान पर हमला भी करते हैं. वो इस्लाम का नाम लेते हैं पर ईरान के बॉर्डर पर हमला करते हैं, पाकिस्तान की जनता को कुछ नहीं मिला. आपको खुद को और भारत को देखिए, आज भारत किस जगह पर खड़ा है और आप किस गड्ढे में खड़े हैं. पाकिस्तान की जनता को अपने नेताओं से सवाल करना चाहिए. पाकिस्तान को आतंकी आकर हमारे देश के नागरिकों को मारते हैं, क्या वो इस्लाम है?. इससे पहले ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) से की थी.