Google Pixel 9 Pro XL: क्या है इस फोन की सच्चाई? हमने किया लॉन्ग टर्म रिव्यू

Google ने अपने लेटेस्ट Pixel स्मार्टफोन्स को इस बार वक्त से पहले लॉन्च किया था.

जल्द ही कंपनी Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करेगी. हम Pixel 9 Pro XL को काफी दिनों से इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फोन में आपको तमाम फीचर्स मिलते हैं, लेकिन जो इसे खास बनाता है वो AI फीचर्स का बेहतरीन ढंग से इंटीग्रेशन है.

वैसे तो ऐपल ने भी अपने लेटेस्ट फोन्स में Apple Intelligence का फीचर दिया है, जिसे कंपनी धीरे-धीरे बेहतर कर रही है. दूसरी तरफ Google Pixel 9 Pro XL में आपको तमाम AI फीचर्स पहले दिन से मिलते हैं. इस फोन का इस्तेमाल करके कई ऐसे काम कर सकते हैं, जो दूसरे फोन करने में सक्षम नहीं हैं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स ?

डिस्प्ले – 6.8-inch, Gorilla Glass

Victus 2

प्रोसेसर – Tensor G4

कैमरा – 50MP + 48MP + 48MP का ट्रिपल रियर, 42MP का फ्रंट कैमरा

बैटरी- 5060mAh, 37W की वायर्ड चार्जिंग, 23W की वायरलेस चार्जिंग

AI फीचर्स – सर्किल टू सर्च, Gemini

Advanced

ऑपरेटिंग सिस्टम – Android 15

सामान्य फोन्स से कितना अलग है Google Pixel 9 Pro XL?

ये स्मार्टफोन Tensor G4 चिपसेट के साथ आता है, जो इसे बहुत से AI फीचर्स को हैंडल करने की पावर देता है. आप इस फोन पर किसी फोटो को एडिट करने से लेकर एक नई फोटो बनाने तक के काम कर सकते हैं. इसमें Pixel Studio का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोटोज क्रिएट कर सकते हैं. यानी आपको प्रॉम्प्ट देना होगा और फोन आपके लिए फोटो तैयार कर देगा.

ये फीचर कमाल का है. आप अपनी कल्पनाओं की दुनिया को एक तस्वीर का रूप दे सकते हैं. इसके लिए आपका आर्टिस्ट होना नहीं बल्कि काल्पनिक होना जरूरी है. आप इन तस्वीरों को रियल, एनिमेटेड और दूसरे रूपों में बदल भी सकते हैं.

मुझे इस स्मार्टफोन का एक और फीचर जो सबसे कमाल का लगा, वो है वीडियोज की समरी. अगर आपके पास किसी वीडियो को पूरा देखने का समय नहीं है, तो आप Pixel का इस्तेमाल करके उसकी समरी जान सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ Gemini का इस्तेमाल करना होगा.

आप ऐसा ही किसी वेब पेज की समरी हासिल करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, वेब पेज समरी आप दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी यूज कर सकते हैं. कुल मिलाकर Gemini का वीडियो समरी निकालने का फीचर काफी पसंद आया, लेकिन इसके लिए आपको Gemini Advance की जरूरत होगी. ये फीचर सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसके लिए आपको हर महीने लगभग दो हजार रुपये खर्च करने होंगे.

AI का इस्तेमाल Google ने बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस को एन्हांस करने के लिए भी किया है. यानी आपको इस फोन में भर-भर कर AI फीचर्स मिलेंगे. इन फीचर्स की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने तमाम काम कर सकते हैं. इसमें आपको सर्किल टू सर्च, मैजिक इरेजर और दूसरे AI फीचर्स भी मिलेंगे.

बॉटम लाइन

एक जैसे डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स वाले फोन्स की लिस्ट में Google Pixel 9 Pro XL अलग है. ये डिवाइस प्रीमियम होने के साथ ही प्रीमियम फीचर्स भी ऑफर करता है. इसमें आपको AI के वो फीचर्स मिलेंगे, जो किसी दूसरे डिवाइस में फिलहाल नहीं मिलते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको एक साल के बाद पैसे खर्च करने होंगे.

अगर आप एक अलग तरह का फोन चाहते हैं, जो आपके काम को आसान करे, तो इस पर निवेश किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ इसमें आपको फ्लैगशिप लेवल वाले सभी फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, बेस्ट कैमरा एक्सपीरियंस और बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है. कुल मिलाकर ये फोन हमारी नजर में एक फुल पैकेज होता, अगर AI फीचर्स फ्री मिल रहे होते.

1 thought on “Google Pixel 9 Pro XL: क्या है इस फोन की सच्चाई? हमने किया लॉन्ग टर्म रिव्यू”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top